शीघ्रपतन | शीघ्रपतन के कारण | शीघ्रपतन का इलाज | Shighrapatan ka ilaj in hindi

शीघ्रपतन की समस्या (Shighrapatan ki Samsya)

शीघ्रपतन (Shighrapatan) की समस्या या यौन कमजोरी आज की युवा पीढ़ी में आज के व्यस्त जीवन और असंतुलित खान पान की वजह से बढ़ती ही जा रही है !

शीघ्रपतन को ठीक करने करने के लिए केवल शारीरिक शक्ति या बल पर ध्यान देना काफी नहीं होता है! इसके लिए शरीर के साथ साथ अपने मस्तिष्क पर भी आपका संतुलन बनाना जरूरी होता है ! इस पोस्ट में शीघ्रपतन ठीक करने के कुछ उपाय मैं साँझा करूँगा, अंत तक पढ़ें !

शीघ्रपतन की समस्या एक पुरुष के लिए वाकई में चिंता का विषय है, लेकिन कोई लाईलाज बीमारी नहीं है ! आइये चर्चा करते हैं कि कैसे आप अपनी सेक्स लाइफ का पूरा आनंद ले पाएंगे और अपने साथी को भी यादगार पल दे पाएंगे !

सबसे पहले तो मैं यहीं कहूंगा, जोकि शायद आप भी अच्छे से समझते होंगे की सम्भोग (सेक्स) केवल शारीरिक शक्ति से संभव नहीं है! सम्भोग के लिए जहां एक पुरुष को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरुरी है, वहीं उत्तेजना के लिए आपका मानसिक संतुलन व ध्यान भी उतना ही जरूरी है!

शीघ्रपतन के लिए उपचार

शीघ्रपतन को ठीक करने और अपनी सेक्स टाइमिंग को बढ़ाने के लिए आपको 2 बातों पर धयान देना होगा, अपनी शारीरिक कमजोर को दूर करना और सेक्स करते समय अपने विचारों पर काबू रखना ! और मैं आपको आश्वासन देता हूँ कि केवल इन 2 बातों पर अमल करके आप अपनी यौन शक्ति और यौन समय में आया बदलाव केवल कुछ ही दिनों में महसूस करने लगेंगे !

शीघ्रपतन, कठोरता, स्फूर्ति या वीर्य कि गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने के लिए बहुत सी ऐसी दुर्लभ जड़ीबूटियां हैं जो बहुत ही जल्द प्राकृतिक रूप से आपकी यौन शक्ति को और समय को बढ़ा सकती हैं ! इनमे से जो सबसे प्रसिद्ध और असरदार जड़ीबूटिया होती हैं जैसे शिलाजीत, अश्वगंधा, कौंच बीज, अकरकरा, मकरध्वज, मिश्री, शतावर, गोखश्रु, तालमखाना इत्यादि ! यह कुछ मुख्य जड़ीबूटिया जो मैंने बताइ हैं इसके अलावा अनेक जड़ीबूटिया और भी हैं जो यौन शक्ति तथा वीर्य शक्ति बढ़ाने में अत्यधिक सहायक हैं !

आपको यौन शक्ति या वीर्य शक्ति बढ़ाने के लिए कभी भी एलोपैथिक दवाओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए, ये आपको तुरंत ही शक्तिवान महसूस जरूर करवा सकती हैं लेकिन इनके बहुत साइड इफेक्ट्स होते हैं, धीरे धीरे प्राकृतिक यौन शक्ति ख़त्म हो जाएगी और नपुंसकता में बदल सकती है !

यौन शक्ति या वीर्य शक्ति बढ़ाने के लिए आयुर्वेद सबसे कारगर उपचार है, जो मेने ऊपर जड़ी बूंटिया बताई हैं या तो उन जड़ी बूंटियों का प्रयोग कीजिये, या इसके अलावा अनेक ऐसी नुस्खे हैं जो आयुर्वेदिक जड़ी बूंटियो से तैयार होते हैं, और बिना कि साइड इफेक्ट्स के आपको प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और मजबूत बना देते हैं !

यदि आपको इन जड़ी बूंटियों कि शुद्धता जांचने में परेशानी हो या कितनी मात्रा में सेवन किया जाए इस सब में उलझन हो तो आप “स्वर्ण शक्ति कोर्स” नामक आयुर्वेदिक कोर्स भी शुरू कर सकते हैं, इसमें 12 बहुत ही शानदार जड़ी बूंटियो का 3 बहुत ही लाजवाब भष्म के साथ मिश्रण हैं जिसके परिणाम किसी भी तरह कि यौन समस्या के लिए बहुत ही अच्छे हैं!

आप घर पर भी कर सकते हैं – १०० ग्राम पीपल वृक्ष के फल और १०० ग्राम बड़ (बरगद) वृक्ष के फल ले लें, ५० ग्राम कौंच बीज, ५० ग्राम अश्वगंधा, १०० ग्राम मिश्री ले लें, और इनको पीस कर चूर्ण बना लें ! रोज रात को सोते समय एक चम्मच चूर्ण गाय के दूध के साथ लें, महीने भर में आपको परिणाम दिखने लगेंगे !

ऐसे और भी बहुत सारे नुस्खे मौजूद हैं जो बहुत ही उपयोगी हैं और आपकी समस्या को प्राकृतिक रूप से दूर कर सकते हैं बिना किसी नुकसान के !

इसके अलावा हरे प्याज, लहसुन, भिंडी, अखरोट आदि का सेवन भी आपको शीघ्रपतन को काम करने में बहुत मदद कर सकता है !

यह सभी चीजें तो शारीरिक रूप से इस विकार को काम करने के लिए थे अब आखिर में मैं आपसे सबसे जरूरी और अच्छे और लम्बे सम्भोग का प्रमुख राज साँझा करता हूँ! इन जड़ीबूटियों या स्वर्ण शक्ति कोर्स को शुरू करने के साथ साथ अपने दिमाग को थोड़ा एकाग्र करने का प्रयास शुरू करें ! जब आप सम्भोग कर रहे होते हैं, तब खुद के दिमाग को उन विचारों का ज्यादा आनंद न उठाने दें, अपने साथी कि तरफ देखकर, या उसकी वासना भरी सिसकारियां इत्यादि सुनकर भी कोशिश करें कि आपका दिमाग शुरुवात में काफी देर तक इन सब विचारो का लुत्फ़ न उठाये, और ध्यान को कहीं और लगाने कि कोशिश कीजिये, और जब आपका साथी काफी देर बाद स्खलन के करीब पहुंचे तब जाकर आखिरी समय को आप भी आनंद उठायें और खुद को स्खलित होने दें ! ऐसा पहली बार से ही नहीं हो पायेगा, लेकिन थोड़ा अभ्यास होने के बाद आपका स्खलन आपके काबू में हो जायेगा जो, और जब आप चाहेंगे तभी आप स्खलित होंगे !

यह कोई मिथ्या तथ्य नहीं है, एक आजमाया हुआ सत्य है, आप कुछ दिन आजमा कर देखें, जो मैं समझाना छह रहा हूँ, अगर एक बार आपको समझ आ गया और अभ्यास हो गया तो जिंदगी भर आप यह पोस्ट रखेंगे !

तो आज से ही अपने खाने पिने पर ध्यान देना शुरू करें, जड़ी बूंटियाँ ले आएं, और सम्भोग के समय में अपने दिमाग और विचारों पर काबू पाने का अभ्यास शुरू करें !

Leave a Comment